नक्सली धमाके से दहला सुकमा, राजनाथ और सीएम की होगी हाईलेवल मीटिंग

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह घटना की सूचना मिलते ही अपना दिल्ली दौरा रद्द कर शाम को रायपुर लौट आए।;

Update:2017-04-24 19:39 IST
नक्सली धमाके से दहला सुकमा, राजनाथ और सीएम की होगी हाईलेवल मीटिंग
  • whatsapp icon

बस्तर के सुकमा जिले के दोरनापाल इलाके में नक्सली हमले में सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन के 26 जवानों की मौत की खबर से राजधानी रायपुर में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह घटना की सूचना मिलते ही अपना दिल्ली दौरा रद्द कर शाम को रायपुर लौट आए। 

उन्होंने यहां उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में राज्य शासन खासकर पुलिस व गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया था। इधर, बस्तर संभाग सहित प्रदेश के सभी जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं। 

राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय के घटना से संबंधित जानकारी भेजी गई है। दूसरी ओर सीआरपीएफ की ओर से अपने मुख्यालय के रिपोर्ट भेजे जाने की जानकारी मिली है। 

इधर देर शाम मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस हमले के बाद मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, वे बस्तर के सुकमा जाकर हालात का जायजा लेंगे। इसके साथ ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों व केंद्रीय बलों की अफसरों के साथ बैठक करेंगे।

कायरता का प्रतीक-डॉ. रमन

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नक्सली हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि सुकमा में सीआरपीएफ पर नक्सलियों द्वारा किया गया हमला उनकी कायरता का प्रतीक है। दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह बात कही है।

सूचना तंत्र की विफलता से हुआ हमला-सिंहदेव

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने हमले में शहीद जवानों को श्रद्दांजलि दी है। उन्होंने कहा है कि यह हमला सूचना तंत्र की विफलता से हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: