जानिए, नक्सलियों ने बुधवार को किए हमले की कैसे बनाई गई थी योजना

अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित बीजापुर में चुनाव के दौरान सुरक्षा बल की भारी तैनाती की वजह से हमला करने में नाकाम नक्सलियों ने अब उत्पात शुरू कर दिया है।;

Update:2013-11-29 00:00 IST
जानिए, नक्सलियों ने बुधवार को किए हमले की कैसे बनाई गई थी योजना
  • whatsapp icon

बीजापुर. अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित बीजापुर में चुनाव के दौरान सुरक्षा बल की भारी तैनाती की वजह से हमला करने में नाकाम नक्सलियों ने अब उत्पात शुरू कर दिया है। बुधवार को बीजापुर के मुरकीनार बैस कैम्प में तैनात सीआरपीएफ 168 बटालियन सी कम्पनी के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। भारी गोलीबारी में चार जवान शहीद हो गए। दो जवान जख्मी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान बुधवार सुबह 10 बजे मुरकीनार से चेरामंगी की ओर रूटिन गश्त पर निकले थे। बैस कैम्प से महज तीन किमी दूरी पर नक्सलियों की बड़ी पार्टी ने पेड़ों पर पाइप बम लगाकर एम्बुश लगाया था। जैसे ही जवान पेड़ों के पास पहुंचे, नक्सलियों ने योजनाबद्ध ढंग से सीरियल बम विस्फोट किया और फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में चार जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल हुए। गश्त पार्टी ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक नक्सली मारा गया।  

नीचे की स्लाइड्स में देखें हमले से जुड़ी तस्वीरें 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: