अमित ने सीएम पर साधा निशाना, कहा आदिवासियों की मौत के लिए प्रशासन जिम्मेदार

अमित ने कहा कि सरकार को जगाने सरकार का काम अब हम जनसहयोग से स्वयं करेंगे।;

Update:2015-06-19 00:00 IST
अमित ने सीएम पर साधा निशाना, कहा आदिवासियों की मौत के लिए प्रशासन जिम्मेदार
  • whatsapp icon

कवर्धा. मुख्यमंत्री के गृह जिले कबीरधाम में बैगा आदिवासियों की मलेरिया से मौत के संबंध में जिला प्रशासन की लापरवाही और स्वास्थ विभाग के गैर जिम्मेदार रवैये का विरोध करने गुरुवार को विधायक अमित जोगी कवर्धा पहुंचे। 

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय डेयरी योजना फेज-1 में शामिल
 
अमित जोगी ने जिला प्रशासन के गैरजिम्मेदार एवं असंवेदनशील रवैये के विरोध स्वरूप युवक कांग्रेस की टीम के साथ मलेरिया निरोधक दवा का छिड़काव कवर्धा और आसपास के गांवों में किया। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने सरकार का काम अब हम जनसहयोग से स्वयं करेंगे। 
 
सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम, नक्सलियों से मुठभेड़ में एसआई को लगी गोली
 
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ विभाग जागे और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे या फिर सीधे-सीधे बता दे कि सरकारी तंत्र छिड़काव करने में अक्षम है। जिला प्रशासन को इस गंभीर मामले के प्रति जागरूक करने विरोध स्वरुप एक स्प्रे मशीन भी भेंट की गयी।
 
जिला अस्पताल जाकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे अमित जोगी, पूर्व विधायक धर्मजीत सिंह एवं युवक कांग्रेस के सदस्यों पर पुलिस ने अपनी बर्बरता दिखाई। जिला प्रशासन के इशारे पर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की गयी।
 
छत्तीसगढ : दो दिन के दौरे पर राहुल गांधी, मोदी पर फिर साधा निशाना
 
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमित जोगी ने कहा कि सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, लोकतंत्र में जनता की आवाज आप नहीं दबा सकते। जिला प्रशासन ने जिस तत्परता से हम पर लाठीचार्ज करने के आदेश दिए, उतनी तत्परता अगर मलेरिया निरोधक दवा के छिड़काव और बैगा आदिवासियों पर ध्यान देने में लगाई होती तो आज यह स्तिथि उत्पन्न नहीं होती। 
 
कवर्धा में कांग्रेस भवन के सामने युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र कहे जाने वाले वनांचल में रह रहे बैगा आदिवासियों की हालत स्वयं मुख्यमंत्री के गृह जिले में दयनीय बनी हुई है। 
 
मुख्यमंत्री के गृह जिले कबीरधाम में पिछले तीन माह में 10 बैगा आदिवासियों की मलेरिया से मौत को चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। स्वास्थ्य विभाग केवल कागजों में मलेरिया निरोधक दवा का छिड़काव कर रहा है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: