AIIMS बनाएगा मरीजों के लिए धर्मशाला

सीताराम अग्रवाल ने बताया कि मंगलभवन में लिफ्ट, साइलेंट जनरेटर, बेड के साथ आधुनिक रसोईघर की व्यवस्था रहेगी।;

Update:2017-05-12 02:19 IST
AIIMS बनाएगा मरीजों के लिए धर्मशाला
  • whatsapp icon

एम्स में उपचार के लिए दूर-दराज से आने वाले लोगों के ठहरने की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी। 7 करोड़ की लागत से यहां धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। 

वहां न्यूनतम दर पर भोजन व आवास की व्यवस्था होगी। यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में सीताराम शकुंतला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि धर्मशाला निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम 13 मई को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। 

सीताराम अग्रवाल ने बताया कि मंगलभवन में लिफ्ट, साइलेंट जनरेटर, बेड के साथ आधुनिक रसोईघर की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही प्रत्येक रूम में कूलर, डक सिस्टम और ठंडा जल के लिए वाटर कूलर लगाए जाएंगे। 

यही नहीं मरीजों के आने -जाने के लिए बैटरी चलित ई रिक्शा की सुविधा रहेगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में अंबिकापुर, सूरजपुर, रायगढ़ नया राजधानी रायपुर, जगदलपुर में मंगल भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। 

संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मंगल भवन का एक सेवा प्रकल्प चलाया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: