जीएसटी का भूत, अकाउंट से उड़ाए 43 हजार रुपये
जीएसटी लागू होने के बाद एटीएम ब्लाक होने का झांसा देकर की ठगी।;

कबीर नगर थाने में एक पुजारी ने जीएसटी का भय दिखाकर 43 हजार रुपए ठगी की शिकायत की है। ठग ने पुजारी को जीएसटी लागू होने के बाद उसका एटीएम ब्लाक होने का झांसा दिया और ठगी की।
पुजारी की शिकायत पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक कबीरनगर निवासी पेशे से पुजारी रामजी द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनके पास गुरुवार को अज्ञात नंबर से कॉल आया।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने 18 गाड़ियों और मशीनों में लगाई आग
कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताया। उसके बाद उसने जीएसटी लागू होने की वजह से पुजारी को उसका एटीएम ब्लाक होने का
झांसा दिया और एटीएम चालू रखने उसका आधारकार्ड तथा एटीएम का 16 डिजिट का नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी हो चुकी है कोशिश
जीएसटी के नाम पर एटीएम ब्लाक होने का झांसा देकर पहले भी ठगी की कोशिश हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व शंकरनगर निवासी पोषण साहू के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसे जीएसटी लागू होने की वजह से एटीएम ब्लाक होने का झांसा दिया।
ये भी पढ़े- गंगा के आस-पास मत करना ये गलती, देना पड़ेगा 50 हजार जुर्माना
जब उसने कॉल करने वाले को बैंक आकर मिलने की बात कही, तो उसने कॉल ड्राॅप कर मोबाइल बंद कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App