उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, परिणाम देखने का ये है Direct Link
UPTET Result 2018 Declared: उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018) के रिजल्ट मंगलवार को देर रात घोषित दिए गए है। यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट UPTET की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर घोषित किया है।;

UPTET Result 2018 Declared
उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018 UPTET 2018) के रिजल्ट मंगलवार को देर रात घोषित दिए गए है। यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्टUPTET Result 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर घोषित किया है।
यूपीटीईटी 2018 परीक्षा (UPTET 2018 Exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी टीईटी का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद सफल उम्मीदवार 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में बड़े जोर शोर से लग गए है।
UPTET Result 2018: प्राथमिक स्तर टीईटी परीक्षा में 33 फीसदी उम्मीदवार पास, ऐसे करें रिजल्ट चेक
1 दिसंबर को संशोधित उत्तर कुंजी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी हो चुकी है, परंतु इस फाइनल उत्तर कुंजी से यूपीटीईटी के हजारों परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं है, लेकिन नियामक परीक्षा निदेशालय के आदेशानुसार संशोधित उत्तर कुंजी पर किसी प्रकार आपत्ति दर्ज नहीं होगी।
फाइनल उत्तर कंजी में उच्च प्राथमिक स्तर पेपर के सिर्फ 3 उत्तरों में संशोधन हुआ है। हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराने के लिए नाखुश परीक्षार्थी 12 सवालों के प्रमाण लेकर पहुंच रहे हैं। परीक्षार्थी संशोधित उत्तर कुजीं वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से चेक कर सकते हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में 1-1 एक अंक सभी परीक्षार्थियों को अतिरिक्त मिला है।

UPTET 2018 Result: यूपी टीईटी का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक
यूपी टीईटी परीक्षा 1673126 उम्मीदवारों ने दी।
पूरे प्रदेश में यूपी टीईटी परीक्षा 18 नवंबर 2018 को दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच चली थी।
प्राथिमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा के लिए 1783716 उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन इनमें से 1673126 यानी 93.80 फीसदी उम्मीदवार ही शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 1 लाख 10 हजार 590 उम्मीदवार शामिल नहीं हुए थे।
UPTET Result 2018 ऐसे करें चेक
चरण 1. यूपीटीईटी की वेबसाइट Upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।ओपन करें.
चरण 2. होम पेज पर UPTET Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. फिर नई विंडों खुलेगी, इसमें अपना रिजस्ट्रेशन नंबर और मांगी हुई जानकारी दर्ज कर संबिट कर दें।
चरण 4. आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
UPTET हेल्पलाइन
उम्मीदवार को यूपीटीईटी से जुड़े किसी भी यूपीटीईटी से जुड़े किसी भी प्रकार परेशानी या कोई जानकारी लेनी है तो वह ई-मेल uptethelpline@gmail.com कर सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर पर 0532- 2466761, 0532 2466769 कर सकता है।
UPTET Result 2018 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक- यहां क्लिक करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App