UPSC EPFO Final Result 2022: यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से करें चेक

UPSC EPFO Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के पद के लिए अंतिम रिजल्ट की घोषणा की है।;

Update:2022-08-13 07:06 IST
UPSC EPFO Final Result 2022: यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से करें चेक
  • whatsapp icon

UPSC EPFO Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के पद के लिए अंतिम रिजल्ट की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा 5 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी और साक्षात्कार 4 जुलाई, 2022 से 1 अगस्त, 2022 तक आयोजित किया गया था। यह भर्ती अभियान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के 421 रिक्त पदों को भरेगा।

यूपीएससी ईपीएफओ फाइनल रिजल्ट 2022: ऐसे करें चेक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2. व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें "एनफोर्समेंट ऑफिसर के 421 पद - एकाउंट्स ऑफिसर, ईपीएफओ" लिखा है।

चरण 3. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 4. जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

Tags: