UPSC CDS II 2021: यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा II का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें डिटेल्स

UPSC CDS II Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने 4 अगस्त 2021 को यूपीएससी सीडीएस II 2021 (UPSC CDS II 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा II के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू होगी और 24 अगस्त 2021 को समाप्त होगी।;

Update:2021-08-04 12:15 IST
UPSC CDS II 2021: यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा II का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें डिटेल्स
  • whatsapp icon

UPSC CDS II Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने 4 अगस्त 2021 को यूपीएससी सीडीएस II 2021 (UPSC CDS II 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा II के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू होगी और 24 अगस्त 2021 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत संगठन में 339 पदों को भरेगा।

यूपीएससी सीडीएस II 2021: पदों का विवरण

भारतीय सैन्य अकादमी - 100 पद

भारतीय नौसेना अकादमी - 22 पद

वायु सेना अकादमी - 32 पद

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी - 185 पद

यूपीएससी सीडीएस II 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

यूपीएससी सीडीएस -II रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि : 4 अगस्त 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2021

एप्लीकेशन वापस लेने की तारीख - 31 अगस्त से 06 सितंबर 2021 तक

यूपीएससी सीडीएस -II परीक्षा तारीख: 14 नवंबर 2021

यूपीएससी सीडीएस -II एडमिट कार्ड - अक्टूबर 2021

यूपीएससी सीडीएस II 2021: पात्रता मापदंड

आईएमए और आफिसर पद के उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए।

भारतीय नौसेना अकादमी के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फिजिक्स और गणित के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

यूपीएससी सीडीएस II 2021: आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 या इससे कम होनी चाहिए।

यूपीएससी सीडीएस II 2021: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित अकादमियों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

यूपीएससी सीडीएस II 2021: आवेदन फीस

इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में देना होगा। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।

Tags: