UPSC CDS I Final Result 2020: यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC CDS I Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त रक्षा सेवा (I) परीक्षा 2020 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।;

Update:2021-05-25 05:12 IST
UPSC CDS I Final Result 2020: यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
  • whatsapp icon

UPSC CDS I Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त रक्षा सेवा (I) परीक्षा 2020 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आयोग ने 147 (96+51) उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने सीडीएस परीक्षा (I) 2020 और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल रूप से अर्हता प्राप्त की है। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (पुरुष) के लिए कुल 96 नाम लिस्ट में हैं और 51 नाम अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिला) के लिए लिस्ट में हैं।

मेधा सूची तैयार करने में मेडिकल जांच के परिणाम को ध्यान में नहीं रखा गया है। इस स्तर पर सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षणिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवार जो यूपीएससी सीडीएस I 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जो Final result: Combined Defence Services Examination (I), 2020 (OTA) के बारे में बताता है।

चरण 3. आपका यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

चरण 4. भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

उम्मीदवारों के अंक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर उपलब्ध होंगे। रिजल्ट केवल 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगा।

Tags: