UP PCS Result: बिना कोचिंग के दिव्या बनी यूपी पीसीएस की टॉपर, जानें उनकी सफलता की कहानी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यूपी पीसीएस ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने पहला स्थान लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया। जानें उनकी सफलता की कहानी...;

Update:2023-04-08 13:36 IST
UP PCS Result: बिना कोचिंग के दिव्या बनी यूपी पीसीएस की टॉपर, जानें उनकी सफलता की कहानी
  • whatsapp icon

UP PCS Final Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यीनी यूपी पीसीएस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने पहला स्थान लाकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही टॉप 10 में 8 महिलाओं ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं टॉपर दिव्या सिकरवार के बारे में...

बता दें कि दिव्या आगरा के गढ़ी रामी गांव से तालुकात रखती हैं। यह दिव्या का तीसरा प्रयास था। दरअसल, पहले प्रयास में वे मेंस नहीं निकाल पाई थीं। दूसरी बार सिर्फ 2 नंबर से उनका चयन नहीं हो पाया था। इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार में टॉप कर ना सिर्फ अपना बल्कि अपने पूरे परिवार और गांव का नाम रोशन किया है।

सेना में थे पिता

दिव्या सिकरवार के पिता राजपाल सेना से रिटायर्ड है। वे अपनी बेटी को हमेशा एक अफसर बनते हुए देखना चाहते थे। इसके साथ ही दिव्या का एक भाई पुलिस में है। वहीं, दूसरा भाई अभी पढ़ाई करता है। दरअसल, यूपी पीसीएस का रिजल्ट आने के बाद उनके घर और गांव में जश्न का माहौल है।

बिना कोचिंग के पाई सफलता

दिव्या ने यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए कहीं तैयारी नहीं की है। वह अपने घर पर ही परीक्षा की तैयारी करती थीं। यहां तक की वे मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करती हैं। दिव्या का कहना है कि सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए फोन का इस्तेमाल करती थीं। इसके साथ ही दिव्या की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने सेंट जॉन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है।

Tags: