UGC ने की सिफारिश, IIMC को डीम्ड यूनिवर्सिटी का मिलेगा दर्जा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग की है।;

Update:2018-08-03 21:00 IST
UGC ने की सिफारिश, IIMC को डीम्ड यूनिवर्सिटी का मिलेगा दर्जा
  • whatsapp icon

जर्नलिज्म में करियर की चाहत रखने वाले छात्रों लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बड़ी खबर दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग की है।

आईआईएमसी जर्नलिज्म के लिए देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है।  आईआईएमसी में जनसंपर्क और विज्ञापन में डिप्लोमा कोर्सों की पढाई होती है।

यह भी पढेंः REET 2017: रीट लेवल-2 के परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, रिजल्ट घोषित

आपको बता दें कि गत वर्ष आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी दर्जे के लिए आवेदन करने मंजूरी मिल गई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने प्रस्ताव भेजा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आईआईएमसी के प्रस्ताव का परीक्षण के लिए माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति बी.के. कुठियाला के नेतृत्व में कमेटी बनाई थी। 

आईआईएमसी के फिलहाल में 6 कैंपस दिल्ली और ढेंकानाल जम्मू, अमरावती, कोट्टायम और एजल में है। डे नोवो' का संदर्भ उन संस्थान को दिया जाता है वहां ज्ञान के उभरते क्षेत्र में अध्यापन और शोध को बढ़ावा दिया हो।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: