UGC NET 2022: यूजीसी नेट दिसंबर और जून एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि आज

UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्रों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो आज बंद कर दी जाएगी।

Updated On 2022-05-23 05:12:00 IST
UGC NET 2022: यूजीसी नेट दिसंबर और जून एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि आज
  • whatsapp icon

UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्रों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो आज बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की आवश्यकता है, वे ugcnet.nta.nic.in पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं।

आपके यूजीसी नेट आवेदन में परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 23 मई (रात 9 बजे तक) है। एनटीए ने कहा कि उसके बाद सुधार का कोई अवसर नहीं होगा। सुधार सुविधा के उपयोग पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है।

यूजीसी नेट साल में दो बार आयोजित किया जाता है। यूजीसी नेट के जून 2022 के चक्र को कोविड -19 के कारण दिसंबर 2021 के चक्र के स्थगित होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा चक्र को और अधिक सुसंगत बनाने के लिए, NTA ने दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्रों को जोड़ दिया है।

Tags: