UGC NET 2020: यूजीसी नेट 2020 परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित, जानें डिटेल्स

UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को यूजीसी नेट जून/सितंबर परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया। यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब 24 सितंबर से शुरू होगी।;

Update:2020-09-15 06:43 IST
UGC NET 2020: यूजीसी नेट 2020 परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित, जानें डिटेल्स
  • whatsapp icon

UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को यूजीसी नेट जून/सितंबर परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया। यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब 24 सितंबर से शुरू होगी। बाद में पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आईसीएआर परीक्षा एआईईईए-यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) 2020-21 को उपरोक्त तिथियों पर आयोजित किए जाने के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी-नेट परीक्षा, 2020 की तारीखों में फेरबदल किया है। यह दोनों परीक्षाओं में कुछ सामान्य उम्मीदवारों के लिए और उसके बाद प्राप्त अनुरोधों के कारण है। यूजीसी नेट 2020 परीक्षा अब 24 सितंबर से आयोजित की जाएगी। विषयवार और शिफ्ट-वार विवरणों का सही समय बाद में अपलोड किया जाएगा।

यूसीजी नेट परीक्षा मूल रूप से 15 से 20 जून तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविद -19 महामारी के मद्देनजर इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। नेट वर्ष में दो बार 'असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षण में दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर एकल तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

एनटीए आमतौर पर परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से ugnet.nta.nic.in पर डाउनलोड किया जा सकता है। 

Tags: