CA, CMS और CS के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट सीरीज शुरू, दूसरे संस्थाओं के छात्र भी ले सकते है भाग
141 न्यू सिविक सेंटर व वैशाली नगर स्थित भिलाई में अग्रणी कामर्स संस्था एबीएस फाउंडेशन में सीए, सीएमएस व सीएस के नवंबर-दिसंबर 2018 की परीक्षा के पहले आत्म मूल्यांकन के लिए मॉक टेस्ट सीरिज प्रारंभ किया गया है।;

141 न्यू सिविक सेंटर व वैशाली नगर स्थित भिलाई में अग्रणी कामर्स संस्था एबीएस फाउंडेशन में सीए, सीएमएस व सीएस के नवंबर-दिसंबर 2018 की परीक्षा के पहले आत्म मूल्यांकन के लिए मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ किया गया है।
जो सीए के छात्रों के लिए 2 अक्टूबर से सीएमएस व सीएस के छात्रों के लिए 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। इस मॉक टेस्ट में अन्य संस्थाओं के छात्र भी भाग ले सकते हैं। जिसका रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है।
छग में एबीएस फाउंडेशन कामर्स के छात्रों के लिए अकेली ऐसी संस्था है, जो मॉक टेस्ट सीरीज करवाती है। इससे छात्रों का परीक्षा से पहले आत्म मूल्यांकन हो जाता है।
यह भी पढ़ेंः JKPSC ने कम्बाइंड कंपीटीटिव परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां से करें चेक
एबीएस में यह टेस्ट का 8वां वर्ष और 16वां आयोजन है। संस्था सीए,सीएम और सीएस के छात्रों का मूल्यांकन करवाते हुए इस बार संस्था टेस्ट सीरीज के साथ-साथ अलग-अलग विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रश्न पत्र व उस पर एक दिन का डिस्कशन तथा परीक्षा में होने वाली गलतियों को सुधारना व परीक्षा में प्रश्न पत्र कैसे लिखें का टिप्स भी दिया जाएगा।
छात्रों के द्वारा अच्छे अंक लाने व सवाल पूछने पर छात्रों को विशेष पुरस्कार देकर परीक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App