SC-ST छात्रों को तोहफा, UPSC और BPSC पीटी पास करने पर मिलेगा बड़ा इनाम

बिहार सरकार ने यूपीएसएसी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले एससी और एसटी अभ्यार्थियों को एक लाख रुपये और 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।;

Update:2018-05-09 00:57 IST
SC-ST छात्रों को तोहफा, UPSC और BPSC पीटी पास करने पर मिलेगा बड़ा इनाम
  • whatsapp icon

बिहार सरकार ने यूपीएसएसी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले एससी और एसटी अभ्यार्थियों बड़ा इनाम देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अनसूचित जाति और अनसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में पास करने पर 50 हजार रुपये और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पास करने 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। 

इस कैबिनेट बैठक में और भी कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि छात्रावासों में रहने वाले एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं को 15 किलो गेहूं-चावल और 1000 रुपए देने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेंः UPSC ने प्री एग्जाम में किया बड़ा बदलाव, अब जारी होंगे कागजी एडमिट कार्ड

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ​छात्रावासों में रह रहे लगभग 12000 छात्रों को मिलेगा और नगर विकास एंव आवास विभाग के अलग से इंजीनियरिंग सेल बनाया जाएगा। 

मुख्य सचिव ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने पेराई सत्र 2017-18 में राज्य की चीनी मिलों के माध्यम से गन्ना कृषकों को बढ़े हुए दर से सही समय पर ईख मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने के निमित राज्य की चीनी मिलों को आर्थिक पैकेज के रूप में पेराई सत्र 2017-18 के लिए ईख क्रय कर की अदायगी से छूट प्रदान करने एवं क्षेत्रीय विकास परिषद कमीशन की दर को ईख मूल्य के 1.18 फीसदी से घटाकर 0.20 फीसदी कर दी है।

उन्होनें यह भी बताया है कि नालंदा के राजगीर मलमास मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: