REET Result 2021: रीट परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

REET Result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने रीट 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रीट परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी।;

Update:2021-11-02 05:25 IST
REET Result 2021: रीट परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
  • whatsapp icon

REET Result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने रीट 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रीट परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर देख सकते हैं।

राज्य भर के 4,019 केंद्रों में स्तर 1 (कक्षा 1-5) और स्तर 2 (कक्षा 6-8) के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है, वे अब राजस्थान राज्य के किसी भी स्कूल में शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

रीट 2021: ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

चरण 2: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: क्रेडेंशियल दर्ज करें।

चरण 4: रिजल्ट देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

राजस्थान सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करेगी। परीक्षा सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की गई थी। मामूली घटनाओं को छोड़कर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

Tags: