Punjab Board Result: पीएसईबी ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट

इस बार कुल 65.97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि पिछले साल यह प्रतिशत 62.36 का था। इस साल 12 वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 417 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।;

Update:2018-04-24 00:46 IST
Punjab Board Result: पीएसईबी ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट
  • whatsapp icon

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के 12 वीं के आज घोषित हुए नतीजों में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। इस बार कुल 65.97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि पिछले साल यह प्रतिशत 62.36 का था। इस साल 12 वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 417 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

लुधियाना के तेजा सिंह सुत्तनतार मेमोरियर स्कूल की छात्रा पूजा जोशी 98 फीसदी अंकों के साथ बोर्ड की टॉपर बनीं जबकि इसी विद्यालय के विवेक राजपूत ने 97.55 फीसद अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। 

दशमेश पब्लिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जसनूर कौर ने 97.33 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी SBI में निकली बंपर भर्ती, बैंक पीओ के 2000 पदों के लिए मांगे आवेदन,जाने कैसे करें अप्लाई

अधिकारियों ने कहा कि मुक्तसर जिले में पास होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 79.64 था जबकि मनसा में 78.59 तथा लुधियाना में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 78.56 था। 

सबसे खराब नतीजे सीमावर्ती जिले तरन तारन के रहे जहां पास प्रतिशत महज 31.60 था। परीक्षा में पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत जहां 78.25 था वहीं लड़कों के लिये यह 60.46 फीसद ही था। 

यहां क्लिक कर देखें रिजल्ट 

इनपुट- भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: