RVV University ने जारी की टॉपर्स की लिस्ट, बीए, बीकॉम समेत ज्यादातर विषयों में लड़कियों ने मारी बाजी

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2016-17 में विभिन्न विषयों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर मेडल लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी है।;

Update:2018-06-12 09:33 IST
RVV University ने जारी की टॉपर्स की लिस्ट, बीए, बीकॉम समेत ज्यादातर विषयों में लड़कियों ने मारी बाजी
  • whatsapp icon

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2016-17 में विभिन्न विषयों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर मेडल लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी है।

स्नातक-स्नातकोत्तर सहित संचालित सभी पाठ्यक्रमों के टॉपर्स की सूची जारी कर दी गई है। रविवि द्वारा जब दीक्षांत का आयोजन किया जाएगा, तब इन छात्रों को उपाधि के साथ मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। इस बार 61 मेडल रविवि की ओर से और 83 मेडल दानदाताओं की ओर से दिए जाएंगे।

खास बात यह है कि दोनों ही श्रेणी के मेडल में लड़कियों का ही दबदबा है। दानदाताओं द्वारा दिए जाने वाले 83 मेडल में से 54 मेडल लड़कियों को और 27 मेडल लड़कों को दिए जाएंगे।

शेष 2 मेडल के लिए पात्र छात्र नहीं मिले हैं। वहीं रविवि द्वारा प्रदान किए जाने वाले 61 मेडल में भी 60 फीसदी से अधिक मेडल में लड़कियों का ही कब्जा है। लिस्ट रविवि की आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है।

40 सीटों के लिए 1621 ने दी परीक्षा

रविवि के सेंटर फॅार बेसिक साइंस के लिए एंट्रेस एग्जाम का आयोजन सोमवार को किया गया। इंटीग्रेटेड एमएससी की रविवि में 60 सीटें हैं। इनमें से 40 सीटों में प्रवेश एंट्रेस टेस्ट के जरिए दिया जाता है।

प्रवेश परीक्षा के लिए 1848 ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 1621 छात्र ही शामिल हुए। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई थी। इसके लिए रविवि यूटीडी और विप्र महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: