CSPDCL में लाइनमैन पदों के लिए इस दिन होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, 4 किलोमीटर की होगी दौड़

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भू-स्वामी के विस्थापित परिवार के नामांकित सदस्य की छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में लाइनमैन (संविदा) के पदों पर भर्ती की जा रही;

Update:2018-10-04 21:01 IST
CSPDCL में लाइनमैन पदों के लिए इस दिन होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, 4 किलोमीटर की होगी दौड़
  • whatsapp icon

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भू-स्वामी के विस्थापित परिवार के नामांकित सदस्य की छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) में लाइनमैन (संविदा) के पदों पर भर्ती की जा रही है।

पॉवर होल्डिंग कंपनी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने बताया, संविदा पद पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से जांजगीर-चांपा जिले के भड़ेसर मोड़ पर रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः CA, CMS और CS के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट सीरीज शुरू, दूसरे संस्थाओं के छात्र भी ले सकते है भाग

इसमें भड़ेसर मोड़ से ग्राम महंत तक 4 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी। दौड़ से पहले उम्मीदवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण में फिट पाए जाने पर ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: