बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए कर सकते हैं आवेदन

आईपीयू के वोकेशनल प्रोग्राम की पढ़ाई विवि से संबद्ध दिल्ली के नौ संस्थानों में होती है।;

Update:2015-08-21 00:00 IST
बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए कर सकते हैं आवेदन
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार लाएगी नौकरियों की भरमार, युवाओं को मिलेगा मौका  

आईपीयू के वोकेशनल प्रोग्राम की पढ़ाई विवि से संबद्ध दिल्ली के नौ संस्थानों में होती है। इस वर्ष विवि प्रशासन ने वोकेशनल प्रोग्राम के लिए कुल 950 सीटें निर्धारित की है।छात्र ऑनलाइन माध्यम से विवि की वेबसाइट से एडमिशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं। वोकेशनल प्रोग्राम में दाखिले के लिए छात्र तीन सितंबर तक
आवेदन
कर सकते हैं। छात्र विवि की वेबसाइट से दाखिले संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें : हो जाएं READY, 2 साल में सरकारी बैंको में निकलेंगी 80,000 नौकरियां
 
बता दें कि वोकेशनल प्रोग्राम के तहत ऑटोमोबाइल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल कम्युनिकेशन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट, कंसट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लॉयड आर्ट्स एंड इंटिरियर डिजाइन कोर्स में दाखिले के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।

 
अनिवार्य योग्यता
आईपीयू के बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम इन अप्लॉयड आर्ट्स एंड इंटिरियर डिजाइन कोर्स में दाखिले के लिए किसी भी स्ट्रीम के छात्र के लिए 12 वीं में 50 फीसदी एग्रिगेट मार्क्‍स अनिवार्य है। आईटीआई डिप्लोमा होल्डर भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदक की उम्र 16 साल से कम और 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 
ये भी पढ़ें : NIT और IIT में दाखिला लेने का आखिरी मौका, अंतिम तारीख से पहले करें अप्लाई
 
कई स्पेशल सुविधाएं
आईपीयू प्रशासन दाखिले के बाद कोर्स पूरा होने तक छात्रों को कई सुविधाएं प्रदान करता है। कोर्स में दाखिला लेने के एक वर्ष के बाद अगर छात्र आगे अध्ययन नहीं करना चाहता, तो वह डिप्लोमा का सर्टिफिकेट ले कोर्स से एग्जीट कर सकता है। वहीं अगर छात्र दो वर्ष की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद छात्र आगे अध्ययन को इच्छुक नहीं है, तो वह एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेकर कोर्स से एग्जीट कर सकता है। वहीं तीन साल के प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले छात्र को बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम की डिग्री मिलेगी। बता दें कि आईपीयू के अन्य प्रोग्राम की तरह इस कोर्स में भी 85 फीसदी सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए व 15 फीसदी सीटें अन्य राज्यों के छात्रों के लिए रिर्जव है। 
 
फीस में छूट
आईपीयू प्रशासन ने सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रथम वर्ष में फीस 28 हजार व 25-25 हजार रुपये की फीस सेकेंड व थर्ड ईयर के छात्रों के लिए निर्धारित की है। वहीं विवि प्रशासन ने छात्राओं के लिए फीस में लगभग चार हजार रुपये की छूट प्रदान की है। बता दें कि आईपीयू के इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए छात्र 750 रुपये में आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, शुरू में आठ फ्रेंचाइजी-  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: