OJEE 2020: ओजेईई के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें नए शहरोंं की लिस्ट

OJEE 2020: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (OJEE) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि इस वर्ष चल रहे कोविड -19 महामारी को देखते हुए बढ़ा दी गई है। ओजेईई 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई है।;

Update:2020-07-25 11:56 IST
OJEE 2020: ओजेईई के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें नए शहरोंं की लिस्ट
  • whatsapp icon

OJEE 2020: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (OJEE) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि इस वर्ष चल रहे कोविड -19 महामारी को देखते हुए बढ़ा दी गई है। ओजेईई 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई है।

वैश्विक महामारी के बीच फॉर्म भरते समय छात्रों को हो रही असुविधा के कारण आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जाना है और आवेदन फॉर्म का भुगतान 5 अगस्त तक किया जा सकता है।

आवेदन की तारीखों को बढ़ाने के अलावा नए शहरों को ओजेईई 2020 के लिए परीक्षा केंद्र स्थानों में भी जोड़ा गया है। छात्रों को परीक्षा केंद्रों को संशोधित करने के बाद नए सिरे से आवेदन करने का विकल्प दिया गया है।

ओजेईई 2020: नए शहरों की लिस्ट

अंगुल

बारीपदा

बारगढ़

जयपोर

क्योंझर

ओजेईई 2020: ऐसे पाठ्यक्रम जिनके लिए संशोधित परीक्षा शहरों की अनुमति है

बीफॉर्मा

एमबीए

एमसीए

एमटेक

एम.टेक (अंशकालिक)

एमआर्क

एम प्लान

एम.फार्मा

इंट। एमबीए

ले-टेक (डुबकी)

ले-टेक (बीएससी)

एलई-फार्म

बीटेक (विशेष OJEE)

उम्मीदवारों के पास विकल्प के अद्यतन केंद्र के साथ फिर से आवेदन पत्र भरने का विकल्प होता है। जिन लोगों ने पहले ही आवेदन पत्र भरा है, वे 31 जुलाई तक शहर को अपने प्रपत्रों में अपडेट कर सकते हैं।

Tags: