NTA NEET 2020: एनटीए नीट 2020 परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें सिलेबस, एडमिट कार्ड, आंसर की, एग्जाम पैटर्न और रिजल्ट की जानकारी

NTA NEET 2020: नीट 2020 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शेड्यूल ntaneet.nic.in पर जारी कर दिया है, नीट 2020 परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को किया जाएगा।;

Update:2019-08-22 07:37 IST
NTA NEET 2020: एनटीए नीट 2020 परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें सिलेबस, एडमिट कार्ड, आंसर की, एग्जाम पैटर्न और रिजल्ट की जानकारी
  • whatsapp icon

NTA NEET 2020 (एनटीए नीट 2020) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साल 2020 में आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की शेड्यूल (NTA NEET 2020 Schedule)  जारी कर दिया है, इसके लिए एनटीए ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। नीट 2020 (NEET 2020) परीक्षा 3 मई, 2020 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। एनटीए नीट 2020 (NTA NEET 2020) के लिए योग्य उम्मीदवार 2 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। नीट 2019 (NEET 2019) के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन अगले शैक्षणिक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन में काफी वृद्धि हो सकती है।

नीट 2020 (NEET 2020): रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

नीट 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर को समाप्त होगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार NTA NEET 2020 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


नीट 2020 (NEET 2020): महत्वपूर्ण तारीख

कार्यक्रम तारीख 

नोटिफिकेशन की तारीख

21 अगस्त 2019

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख 

2 दिसंबर 2019 से

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 

31 दिंसबर 2019 तक 

रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख

31 दिंसबर 2019 तक 

नीट 2020 के रिजस्ट्रेशन में सुधार करने की तारीख

जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 

27 मार्च 2020

परीक्षा तारीख 

3 मई 2020

आंसर की जारी होने की तारीख 

मई 2020 के अंतिम सप्ताह में

रिजल्ट घोषित होने की तारीख

4 जून 2020 

नीट 2020 (NEET 2020): योयग्ता

नीट 2020 परीक्षा में वे उम्मीदवार उपस्थित हो सकते है जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

नीट 2020 (NEET 2020): एडमिट कार्ड

नीट 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा 27 मार्च को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नीट एडमिट कार्ड 2020 27 मार्च से डाउनलोड कर पाएंगे।


नीट 2020 (NEET 2020): आंसर की

नीट 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार के लिए मई 2020 में आंसर की जारी की जाएगी, जिन उम्मीदवारों को नीट 2020 की आंसर की पर कोई आपत्ति है, तो उन्हें अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा।

नीट 2020 (NEET 2020): परीक्षा पैटर्न

नीट 2020 परीक्षा पेन और पेपर मोड (ऑफलाइन) आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। कुल 180 सवालों में से 90 जीव विज्ञान और 45-45 भौतिकी और रसायन विज्ञान से होंगे। यह परीक्षा 180 मिनट की आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सवाल 4 अंक का होगा। इस परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग भी की जाएगी। एक गलत उत्तर का 1 अंक काटा जाएगा।

नीट 2020 (NEET 2020): रिजल्ट

नीट 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार का रिजल्ट 4 जून, 2020 को घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार नीट परीक्षा में सफल होंगे उन्हें देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के पात्र माना जाएगा।

नीट के बारे में

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को भारत सरकार द्वारा नीट की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है, नीट, नेट और जेईई आदि प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाएं पहले सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती थीं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: