NEET UG Result 2020: नीट यूजी रिजल्ट 16 अक्टूबर को होगा घोषित, एचआरडी मंत्री शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी

NEET UG Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को सोमवार को सूचित किया कि शुक्रवार 16 अक्टूबर 2020 को नीट रिजल्ट 2020 घोषित करेगी।;

Update:2020-10-12 10:48 IST
NEET UG Result 2020: नीट यूजी रिजल्ट 16 अक्टूबर को होगा घोषित, एचआरडी मंत्री  शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी
  • whatsapp icon

NEET UG Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को सोमवार को सूचित किया कि शुक्रवार 16 अक्टूबर 2020 को नीट रिजल्ट 2020 घोषित करेगी। परिणाम एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या nta.ac.in पर घोषित किया जाएगा।

इस साल नीट यूजी 2020 परीक्षा के लिए कुल 15.9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। एनटीए ने 13 सितंबर, 2020 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित की थी, जिसमें कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 85-90% उपस्थित हुए।

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को 14 अक्टूबर, 2020 को कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा के पहले दौर में छूट गए छात्रों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित करने की अनुमति दी थी।

Tags: