JEE Main Result 2020: जेईई मेन रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करें चेक

JEE Main Result 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के परिणाम 2020 के परिणाम आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगी।;

Update:2020-09-11 04:32 IST
JEE Main Result 2020: जेईई मेन रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करें चेक
  • whatsapp icon

JEE Main Result 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के परिणाम 2020 के परिणाम आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगी। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार जो जेईई मेन 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम ऑनलाइन jeemain.nta.nic.in पर देख सकेंगे।

जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 तक देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। हाल ही में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि जिन 8.58 लाख उम्मीदवारों ने जेईई मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनमें से 6.35 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए।

जेईई मेन रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

चरण 2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो पढ़ता है, "जेईई मेन्स 2020 परिणाम"

चरण 3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा

चरण 4. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 5. जेईई मेन 2020 को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

चरण 6. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

Tags: