JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस का संशोधित ब्रोशर हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल्स

JEE Advanced 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,दिल्ली (IIT Delhi) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस 2020 (JEE Advanced 2020) के लिए एक संशोधित ब्रोशर जारी कर दिया है।;

Update:2020-08-26 07:55 IST
JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस का संशोधित ब्रोशर हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल्स
  • whatsapp icon

JEE Advanced 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,दिल्ली (IIT Delhi) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस 2020 (JEE Advanced 2020) के लिए एक संशोधित ब्रोशर जारी कर दिया है। ब्रोशर के अनुसार जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक समाप्त होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन्स 2020 1 से 6 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए परिणाम 10 सितंबर तक घोषित किया जाएगा। जेईई मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस्ड 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार इसे 27 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे।

जेईई एडवांस 2020 ब्रोशर पीडीएफ


इसके अलावा, जो लोग बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (b.Arch) प्रोग्राम में प्रवेश चाहते हैं, उन्हें आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) के लिए उपस्थित होना होगा। एएटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी और 6 अक्टूबर को बंद होगी। एएटी 2020 का आयोजन 8 अक्टूबर को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक किया जाएगा। एएटी परिणाम 11 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। 

Tags: