IGNOU Result 2018: इग्नू ने June Term End रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं छात्र अपना रिजल्ट इग्न की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें।;

Update:2018-08-10 10:36 IST
IGNOU Result 2018: इग्नू ने June Term End रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक
  • whatsapp icon

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं छात्र अपना रिजल्ट इग्न की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर चेक करें। 

 
इग्नू ने बताया है कि जिन विद्यार्थियों नें परीक्षा में नकल की थी सहारा उनका रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। इग्नू जून में विभिन्न कोर्सों के लिए परीक्षा आयोजित कराता है।
 
इग्नू यूनिवर्सिटी ने बीसीए, एमसीए, एमपी और एमपीबी के रिजल्ट भी घोषित कर दिए है छात्र रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते है। br data-type="_moz" />

यह भी पढ़ेंः SBI Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द करेंगा PO मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Ignou June Term End Result 2018 ऐसे करें चेक

चरण 1. छात्र सबसे पहले इग्नू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर क्लिक करें। 
 
चरण 2. इसके बाद Results पर क्लिक करें
 
चरण 3. नया पेज खुलेगा, उसमें बाईं तरफ दिख रहे Term-End पर क्लिक करें और फिर June 2018 Exam Result पर क्लिक करें। 
 
चरण 4. फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें
 
चरण 5.  इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालें। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: