ICSI CS June 2021: आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल हुआ जारी, 10 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम

ICSI CS June 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सोमवार को फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए सीएस परीक्षाओं की संशोधित परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी हैं।;

Update:2021-06-08 09:36 IST
ICSI CS June 2021: आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल हुआ जारी, 10 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम
  • whatsapp icon

ICSI CS June 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने सोमवार को फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए सीएस परीक्षाओं की संशोधित परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी हैं।

उम्मीदवार सीएस परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर डाउनलोड या चेक कर सकते हैं। आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा अब 10 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले परीक्षा 1 जून से 10 जून तक आयोजित की गई थी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आईसीएसआई सीएस परीक्षाएं 10 अगस्त, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19 और 20 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी पहली पाली प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्रामों सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगी।

जिन उम्मीदवारों ने आईसीएसाई सीएस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें नए अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icsi.edu/home/ पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्यक्रम की परीक्षा 18 अगस्त को खत्म होंगी, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाएं 20 अगस्त को समाप्त होंगी। 

Tags: