ICSI CS Foundation Exam 2017: रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के नतीजों के साथ सभी विषयों के मार्क्स की जानकारी भी जारी कर दी है।;

Update:2018-02-22 03:19 IST
ICSI CS Foundation Exam 2017: रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
  • whatsapp icon

द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया ने सीएस फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icsi.examresults.net पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वो अपना परिणाम इस वेबसाइट से चेक कर सकते है।

बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के नतीजों के साथ सभी विषयों के मार्क्स की जानकारी भी जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 29 और 30 दिसंबर 2017 को किया गया था।

छत्तीसगढ़ में हुए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा में कुल 242 छात्रों ने एग्जाम दिया था। कुल 164 छात्रों सीएस फाउंडेशन के कोर्स के लिए पास हुए हैं। इस परीक्षा में योग्य छात्रों ने 68 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।

यह भी पढ़ेंः UPSC (ESE) EXAM 2018: परिणाम हुआ जारी, यहां से करें चेक

इन्होंने प्राप्त की अखिल भारतीय रैंक

इस परीक्षा में 7 छात्रों ने अखिल भारतीय रैंक हासिल किए हैं। जिसमें दर्शन दोशी ने एआईआर 9, 88.50% ,पूजा जैसवाल ने एआईआर 11, 87.50%, नमिता मित्तल ने एआईआर 17 84.50%, भव्य व्यास ने एआईआर 19, 83.50%, शीजल जैन ने एआईआर 24 ,81%, दीपाली मानेश्वरी ने एआईआर 24 ,81% के साथ व संस्कार गोयल ने एआईआर 25, 80.50% के साथ सफलता प्राप्त की है। छात्रों ने अपनी सफलता के टिप्स शेयर करते हुए नियमित अध्ययन पर जोर देने कहा।
 
 
सीएस बनने की प्रक्रिया
सीएस बनने के लिए आपको सबसे पहले द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया फाउंडेशन की परीक्षा देनी होती है, जिसमें 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसमें हर सेक्शन में पास होकर आप ही आप फाउंडेशन परीक्षा पास कर सकते हैं।
इस परीक्षा के बाद एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद उम्मीदवार सीएस बनता है। जिसमें आपको कार्पोरेट में प्रशासनिक कार्य करने होंगे जहां आप एक प्रोफेसनल की तरह काम करोगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: