ICSE और ISE बोर्ड के एग्जाम कैंसिल, आएगी नई डेटशीट

यह केवल अंगेजी स्कूलों की परीक्षाएं कराता है।;

Update:2017-01-06 00:00 IST
ICSE और ISE बोर्ड के एग्जाम कैंसिल, आएगी नई डेटशीट
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. हर साल 10वीं 12वीं की परीक्षा कराने वाले (भारत के गैर-सरकारी निजी शिक्षा बोर्ड ) ICSE और ISC एग्‍जाम लेने वाले इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन यानी CISCE ने एग्जाम की तारीख बदल दी है। माना जा रहा है कि ये बदलाव उत्‍तर प्रदेश में होने वाले चुनावों के कारण किए गए हैं।
 
गौरतलब है कि पहले जो डेटशीट जारी की गई थी उसके अनुसार ISC के एग्‍जाम 6 फरवरी से और ICSE के एग्‍जाम 27 फरवरी से आरंभ होने थे पर कई पेपर ऐसे दिन थे, जिस दिन यूपी में चुनाव है। इसलिए बोर्ड ने इस डेटशीट को बदलने का फैसला किया।
 
काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
भारत का एक निजी, गैर-सरकारी शिक्षा बोर्ड है। यह बोर्ड 1956 में आंग्ल-भारतीय शिक्षा हेतु हुई एक अन्तर्राज्यीय बैठक में संगठित किया गया था। इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है। यह भारत में दो परीक्षाएं संचालित करता है। यह दसवीं कक्षा के समकक्ष परीक्षाएं होती हैं।
 
1. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन।
 
2. इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट।
 
साभार- idex
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: