ICSE के 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित, 12 वीं में कोलकाता के अर्क्या चटर्जी ने किया टॉप

(CISCE) के 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं।;

Update:2015-05-18 00:00 IST
ICSE के 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित, 12 वीं में कोलकाता के अर्क्या चटर्जी ने किया टॉप
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। आईएससी (12वीं कक्षा) की परीक्षा में कोलकाता के अंक्या चौधरी ने बाजी मारी है। उन्होंने 99.75 फीसदी अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वे विवेकानंद मिशनरी स्कूल कोलकाता के छात्र हैं। 12वीं कक्षा के लिए पास छात्रों का प्रतिशत 96.28 है, जो पिछले साल की अपेक्षा एक फीसदी ज्यादा है। वहीं आईसीएसई (10वीं कक्षा) की परीक्षा में 98.49 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
 
प्रबंधन प्रशिक्षु के लिए बीएसएनएल में भर्ती
 
काउंसिल की ऑफिसियल वेबसाइट www.cisce.org पर लॉग इन कर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आईसीएसई (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) 12वीं की परीक्षा साल 2015 में 9 फरवरी से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चली थी। लगभग 70 हजार विद्यार्थियों ने इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। आईसीएसई की 10वीं की परीक्षा साल 2015 में 26 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक चली। लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने इस साल आइसीएसई के माध्यम से 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है।
 
BANK PO के लिए देना होगाा स्क्रीनिंग टेस्ट, जानिए करियर से जुड़ी बातें
 
आईसीएसई परीक्षा को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) नामक संस्था आयोजित करती है। आईसीएसई की 10वीं की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में होता है। आईसीएसई में पाठ्यक्रम सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में होता है। आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं। आईसीएसई 10वीं के देश भर के टॉप 2 में लखनऊ का तथागत भाटिया भी शामिल है। देश भर में दूसरा नंबर हासिल किया है। 99 फीसदी अंक पाए। यूपी के मेरठ का हर्षवर्धन तोमर भी टॉप 2 में शामिल। उसे भी 99 फीसदी अंक मिले। आईएससी 12वीं में देश भर में टॉप 3 में लखनऊ की श्रेया श्रीवास्तव और प्रज्ञा मिश्रा शामिल। दोनों का नाम संयुक्त रूप से तृतीय नंबर पर। दोनों को 99.25 फीसदी अंक। यूपी के यही दो बच्चे टॉप 3 में।
 
जानिए, कौन से विश्वविद्यालय हैं फर्जी, UGC ने जारी की लिस्ट

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, और क्या बदलाव नजर आएंगे-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: