HTET Result 2018: एचटेट रिजल्ट हुआ घोषित, bseh.org.in से करें चेक

HTET Result 2018: एचटेट 2018 की परीक्षा में शामिल होन वाले उम्मीदवारों इंतजार समाप्त हो गया है। एचटेट रिजल्ट 2018 ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर पर जारी कर दिया गया है।;

Update:2019-03-20 18:25 IST
HTET Result 2018: एचटेट रिजल्ट हुआ घोषित, bseh.org.in से करें चेक
  • whatsapp icon

HTET Result 2018: एचटेट 2018 की परीक्षा में शामिल होन वाले उम्मीदवारों इंतजार समाप्त हो गया है। एचटेट रिजल्ट 2018 ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एचबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट 2018 का आयोजन 5 जनवरी और 6 जनवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों किया था। इस परीक्षा लेवल-1(पीआरटी) की कुल 5.71 फीसदी, लेवल-2 (पीजीटी) का कुल 4.78 फीसदी एवं लेवल-3 (पीजीटी) का कुल 2.55 फीसदी उम्मीदवार सफल हुए है। 

एचटेट रिजल्ट 2018 (HTET Result 2018): ऐसे करें चेक 

- सबसे पहले एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं। 

- इसके बाद होम पेज के What's New सेक्शन के HTET Result 2018 लिंक पर क्लिक करें। 

- नई विंडो खुलेगी, उसमें उम्मीदवार अपना रोलनंबर दर्ज कर Find Result बटन पर क्लिक करें।

-अंतिम चरण में रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें। 

आपको बता दें कि एचटेट 2019 परीक्षा में कुल 3,32,366 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 100478 पुरुष  और 2,31,885  महिलाएं एवं 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे। इस परीक्षा में पुरुष उम्मीदवार को रिजल्ट 8.08 फीसदी और महिला  उम्मीदवार का रिजल्ट 4.64 फीसदी रहा है। 

एचटेट की लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा कुल 1,24,005 उम्मीदवारों ने दी थी। जिसमें से 35, 421 पुरुष उम्मीदवार थे और 88583 महिला उम्मीदवार थे। जिसमें से 6.77 फीसदी पुरुष उम्मीदवार और 3.98 फीसदी महिला उम्मीदवार सफल हुए है। 

एचटेट की लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 91,566 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें 28,739 पुरुष उम्मीदवार और  62827 महिला उम्मीदवार थे। जिसमें से 2.90 फीसदी परुष उम्मीदवार और 3.15 फीसदी महिला उम्मीदवार सफल हुए है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: