HPBOSE Term-I Results 2022: एचपी बोर्ड 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट हुआ घोषित, जानें डिटेल्स

HPBOSE Term-I Results 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने मंगलवार को कक्षा 12 के टर्म- I थ्योरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।;

Update:2022-02-09 04:51 IST
HPBOSE Term-I Results 2022: एचपी बोर्ड 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट हुआ घोषित, जानें डिटेल्स
  • whatsapp icon

HPBOSE Term-I Results 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने मंगलवार को कक्षा 12 के टर्म- I थ्योरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। एचपीबीओएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)-2020 में परिकल्पित शैक्षणिक सत्र 2021-22 में माध्यमिक कक्षाओं की टर्म-आधारित परीक्षा शुरू की थी।

टर्म- I परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी और टर्म- II परीक्षा इस साल मार्च, अप्रैल में आयोजित की जाएगी। छात्र प्रत्येक टर्म परीक्षा में 50% पाठ्यक्रम का पेपर लिखते हैं। पेपर में विभिन्न प्रारूपों के प्रश्न होते हैं, जैसे बहुविकल्पीय प्रश्न, केस आधारित, अभिकथन, तर्क, स्थिति आधारित, लघु उत्तर और लंबे प्रश्न प्रकार।

बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कक्षा 12वीं की पहली परीक्षा के लिए कुल 87,860 छात्रों ने नामांकन किया था, जिनमें से 87,340 ने परीक्षा दी और 455 अनुपस्थित रहे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है और एक-दो दिन में सभी संबंधित स्कूलों के यूजर आईडी पर भी अपलोड कर दिया जाएगा। छात्रों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर का उपयोग लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में करना चाहिए।

सोनी ने कहा कि उन्होंने कहा कि मार्च, अप्रैल में होने वाली संभावित टर्म-II परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। अंतिम परिणाम टर्म- I और टर्म- II परीक्षा के थ्यौरी, प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन का योग होगा।

Tags: