Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली नर्सिरी प्रवेश के लिए पहली लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

Delhi Nursery Admissions 2022: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2022 चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची 4 फरवरी 2022 को जारी करेगा।;

Update:2022-02-04 06:38 IST
Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली नर्सिरी प्रवेश के लिए पहली लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
  • whatsapp icon

Delhi Nursery Admissions 2022: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2022 चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची 4 फरवरी 2022 को जारी करेगा। लिस्ट में अंक प्रणाली के तहत आवंटित अंक होंगे। माता-पिता और अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक साइट edudel.nic.in के माध्यम से लिस्ट चेक कर सकते हैं।

माता-पिता 5 फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक पहली लिस्ट के लिए अपने बच्चों को अंक आवंटित करने के संबंध में लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत द्वारा प्रश्न, यदि कोई हो, उठा सकते हैं।

दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2022: पहली लिस्ट करें चेक

चरण 1. शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक साइट edudel.nic.in पर जाएं या संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध एडमिशन क्राइटेरिया लिंक पर क्लिक करें।      

चरण 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार उपलब्ध नर्सरी / केजी / प्रथम लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

चरण 4. वार्ड का नाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।

चरण 5. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 स्तर में बच्चों को प्रवेश देने वाले सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस / डीजी श्रेणी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करेंगे।

Tags: