CSIR UGC NET Result 2019: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट आज होगा घोषित, यहां से करें डाउनलोड

CSIR UGC NET Result 2019: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 14 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा।;

Update:2020-01-14 06:35 IST
CSIR UGC NET Result 2019: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट आज होगा घोषित, यहां से करें डाउनलोड
  • whatsapp icon

CSIR UGC NET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षाओं का रिजल्ट आज यानी मंगलवार 14 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।

इससे पहले रिजल्ट 31 दिसंबर 2019 को घोषित किया जाना था। उम्मीदवार जो सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से अपना सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।


सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (CSIR UGC NET Result 2019): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: सबसे पहले परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं

चरण 2: वेबसाइट पर दिख उपलब्ध Download Result' लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा। उम्मीदवार उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ल नंबर दर्ज करें

चरण 4: आपका यूजीसी नेट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगा।

चरण 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।


परीक्षा रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान के लिए आयोजित की गई थी। सीएसआईआर नेट के लिए उपस्थित होने के लिए देश भर से कुल 2,82,116 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उम्मीदवार, जो सीएसआईआर नेट को स्पष्ट करते हैं, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तहत शोध के लिए पात्र हैं।

सीएसआईआर नेट 2020 का आयोजन 21 जून को किया जाएगा। जून सत्र के लिए, आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी और शेड्यूल के अनुसार 15 अप्रैल को समाप्त होगी।

Tags: