COMEDK Result 2022: कॉमेडके यूजीईटी आज होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

COMEDK UGET Result 2022: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों का कंसोर्टियम (COMEDK) कॉमेडके यूजीईटी 2022 के रिजल्ट आज यानी 5 जून को घोषित करेगा।;

Update:2022-07-05 09:55 IST
COMEDK Result 2022: कॉमेडके यूजीईटी आज होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
  • whatsapp icon

COMEDK UGET Result 2022: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों का कंसोर्टियम (COMEDK) कॉमेडके यूजीईटी 2022 के रिजल्ट आज यानी 5 जून को घोषित करेगा। कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा 19 जून को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - comedk.org पर जाकर अपना कॉमेडके यूजीईटी रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमेडके यूजीईटी रैंक सूची 2022 जारी करेंगे। उम्मीदवार उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करके अपनी कॉमेडके रैंक चेक कर सकेंगे। कॉमेडके यूजीईटी 2022 रैंक सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

कॉमेडके यूजीईटी काउंसलिंग आम तौर पर तीन सत्रों तक चलता है। अपने कॉमेडके आवेदन क्रम संख्या / उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके, उम्मीदवार कॉमेडके 2022 रिजल्ट देख सकेंगे।

कर्नाटक कॉमेडके यूजीईटी रिजल्ट 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, comedk.org . पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें

चरण 4: रिजल्ट दिखाई देगा

उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि कॉमेडके यूजीईटी 2021 की कट-ऑफ प्रत्येक पाठ्यक्रम और कॉलेज के लिए अलग-अलग होगी। कट-ऑफ कई चर पर निर्भर करेगा, जिसमें उपलब्ध सीटों की संख्या, परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या और अन्य शामिल हैं।

Tags: