COMEDK UGET 2020 आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
COMEDK UGET 2020: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कॉलेज (COMEDK) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) की आंसर की जारी कर दी है।;

COMEDK UGET 2020: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कॉलेज (COMEDK) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए COMEDK UGET 2020 परीक्षा बुधवार, 19 अगस्त, 2020 को सुबह की शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर की पाली में दोपहर 02.30 से 05.30 बजे तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार 26 अगस्त, 2020 को या उससे पहले उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करके आंसर की को चुनौती दे सकते हैं।
COMDEK द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोनावायरस के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए, हमारी हेल्पलाइन बंद रहेगी। सभी प्रश्नों का उत्तर ईमेल द्वारा ही दिया जाएगा। कृपया अपने प्रश्नों को studenthelpdesk@ewsk.org पर संबोधित करें।
COMEDK आंसर की 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
COMEDK UGET 2020 आंसर की: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Comedk.org पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध होमपेज पर, COMEDK आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3.अपने क्रेडेंशियल्स और मांगी हुई जानकारी डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
चरण 5. डाउनलोड करें और आंसर की को चेक कर लें।