CHSE Odisha Plus Two 2021: ओडिशा प्लस टू परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

CHSE Odisha Plus Two 2021: ओडिशा सरकार ने बुधवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्लस दो परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।;

Update:2021-02-25 05:47 IST
CHSE Odisha Plus Two 2021: ओडिशा प्लस टू परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
  • whatsapp icon

CHSE Odisha Plus Two 2021: ओडिशा सरकार (Odisha government) ने बुधवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) द्वारा आयोजित प्लस दो परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। स्कूल और मास शिक्षा मंत्री एस आर दाश ने कहा कि कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी और 12 जून तक जारी रहेंगी।

उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्स के लिए परीक्षा 28 मई 2021 से निर्धारित है। लगभग 3.50 लाख छात्र इस साल प्लस टू परीक्षा में उपस्थित होंगे। सीएचएसई हर साल अंग्रेजी के पेपर से परीक्षा शुरू करता है, लेकिन इस बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए भौतिकी का विकल्प चुना है।

Tags: