OBC को 5 प्रतिशत की छूट, PSC ने इंटरव्यू के लिए ढूंढ़कर बुलाया उम्मीदवारों को

पीएससी ने साक्षात्कार के दौरान ऐसे सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू का मौका नहीं दिया, जिनके बारहवीं में 50 प्रतिशत, ग्रेज्युएशन में 50 से कम अंक थे।;

Update:2018-04-24 04:44 IST
OBC को 5 प्रतिशत की छूट, PSC ने इंटरव्यू के लिए ढूंढ़कर बुलाया उम्मीदवारों को
  • whatsapp icon

बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 उम्मीदवाराें को एक बार फिर इंटरव्यू का मौका दिया है। इसके लिए मेरिट सूची के आधार पर उन्हें ढूंढ़कर निकाला गया है। 

ऐसे उम्मीदवारों की 28 अप्रैल को पीएससी कार्यालय शंकर में इंटरव्यू होगा। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि 2014 में सहायक प्राध्यापक के लिए पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी परीक्षा 5 सितंबर 2014 को हुई थी। चयन सूची के आधार पर इंटरव्यू से वंचित कुछ उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई।

इसे भी पढ़ें- Punjab Board Result: पीएसईबी ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट

ये ऐसे उम्मीदवार थे जिनका बाहरवीं में अंक 50 प्रतिशत से कम था। पीएससी के द्वारा सहायक प्राध्यापक के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बारहवीं में 50 प्रतिशत, ग्रेज्युएशन में 50 प्रतिशत तथा पोस्ट ग्रेज्युएशन में 55 प्रतिशत होना चाहिए। 

पीएससी ने साक्षात्कार के दौरान ऐसे सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू का मौका नहीं दिया, जो इंटरव्यू तक तो पहुंचे थे, लेकिन बारहवीं का परीक्षा परिणाम का अंक 50 प्रतिशत था। 

जिन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, उन्होंने तर्क दिया गया कि संविधान मेें प्रदत्त आरक्षण नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को हायर एजुकेशन के लिए बारहवीं के परीक्षा परिणाम में एक बार 5 प्रतिशत की छूट का लाभ लेने का अधिकार है। 

इस आधार पर पीएससी को उन ओबीसी उम्मीदवारों को मौका देना चाहिए है, जिनका बारहवीं में 45 प्रतिशत से अधिक अंक है, भले ही उम्मीदवार का अंक बारहवीं में 50 प्रतिशत से कम हो।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्टाफ नर्स भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक

इस संबंध में विभागीय अादेश 1 जनवरी और हाईकोर्ट का आदेश 25 जनवरी 2018 को जारी किया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऐसे उम्मीदवारों को पीएससी ने दोबारा इंटरव्यू के लिए बुलाया है।

हिन्दी के 3 और भूगोल के 2 उम्मीदवार

पीएससी 2014 में भूगोल, हिंदी, अर्थशास्त्र, वनस्पति शस्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास और वाणिज्यिक विषय के लिए सहायक प्राध्यायक की भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें छूटे उम्मीदवारों में भूगोल 2 और हिन्दी के 3 उम्मीदवारों को इंटरव्यू का अवसर मिला है। वहीं, बाकी विषयों में एक-एक उम्मीदवार हैं, जिन्हें इंटरव्यू का मौका मिला है।

निर्देशानुसार अवसर

पीएससी परीक्षा नियंत्रक डॉ.एके मिश्रा ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू का अवसर दिया गया है, जिनका बारहवीं में 50 प्रतिशत से कम अंक था। कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें हायर एजुकेशन में एक बार 5 प्रतिशत की छूट मिलना चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: