CBSE, CISCE Term 1 Results 2022: कक्षा 10 और 12वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह होंगे घोषित, जानें डिटेल्स

CBSE, CISCE term 1 results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर कक्षा 10 और 12वीं कक्षा 1 की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करेंगे।

Updated On 2022-01-10 08:36:00 IST
CBSE, CISCE Term 1 Results 2022: कक्षा 10 और 12वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह होंगे घोषित, जानें डिटेल्स
  • whatsapp icon

CBSE, CISCE term 1 results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर कक्षा 10 और 12वीं टर्म 1 की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करेंगे।

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा 15 जनवरी तक टर्म 1 के रिजल्ट घोषित करने की संभावना है। उसके बाद परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था टर्म 2 परीक्षाओं का विवरण जारी करेगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस बार छात्रों को एक कंप्यूटर जनित मार्कशीट जारी की जाएगी। जिसमें प्रत्येक छात्र को संबंधित विषयों में प्राप्त अंक होंगे। कोई मेरिट सूची नहीं होगी। इसलिए छात्रों को पास या फेल के रूप में चिह्नित किया जाएगा।

सीआईएससीई और सीबीएसई ने बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) प्रारूप में 1 बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया। नई रणनीति के अनुसार प्रत्येक बोर्ड पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत कवर करेगा। पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी।

Tags: