CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट हुई जारी, cbse.nic.in से करें चेक

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की संशोधित डेटशीट 2021 जारी कर दी है। छात्र बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित तारीखों को सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।;

Update:2021-03-05 11:50 IST
CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट हुई जारी, cbse.nic.in से करें चेक
  • whatsapp icon

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की संशोधित डेटशीट 2021 जारी कर दी है। छात्र बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित तारीखों को सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 संशोधित डेटशीट के अनुसार अब सीबीएई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का अंतिम पेपर 14 जून को और सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का अंतिम पेर 7 जून को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले, परीक्षाएं 10 जून 2021 को समाप्त होने के लिए निर्धारित की गई थीं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा संशोधिट डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10 के छात्रों के लिए पहली बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी की होगी, जो 6 मई 2021 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 12 के छात्रों के लिए पहली परीक्षा भी 4 मई आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के अधिकारी रमा शर्मा ने भी कहा है कि नए शेड्यूल के अनुसार 13 से 15 मई 2021 के बीच कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 संशोधित डेटशीट के लिए डायरेक्ट लिंक

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 संशोधित डेटशीट के लिए डायरेक्ट लिंक

छात्रों को ऑनलाइन आयोजित करने के अनुरोध के बावजूद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस वर्ष लिखित परीक्षा में परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षाएं इस वर्ष दो पालियों (सुबह और शाम ) में आयोजित की जानी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट 20 जुलाई तक आएंगे।

Tags: