Calcutta University Results 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर रिजल्ट wbresults.nic.in से करें चेक

Calcutta University Results 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी (CU) ने बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट का रिजल्ट (Calcutta university BCom 4th Semester results) ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर घोषित कर दिया है।;

Update:2019-11-07 13:00 IST
Calcutta University Results 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर रिजल्ट wbresults.nic.in से करें चेक
  • whatsapp icon

Calcutta university BCom 4th Semester results 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University) ने बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट का रिजल्ट (Calcutta university BCom 4th Semester results) घोषित कर दिया है। कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीकॉम चतुर्थ रिजल्ट 2019 (Calcutta university BCom 4th Semester results 2019) यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर अपलोड किया गया है। जो छात्र बीकॉम सेमेस्टर- IV (ऑनर्स एंड जनरल) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। वे कलकत्ता यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट (Calcutta university BCom Result 2019) चेक कर सकते हैं।

कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने कहा कि बी.कॉम सेमेस्टर- IV (ऑनर्स एंड जनरल) परीक्षा, 2019 के परिणाम (सीबीसीएस के तहत) परीक्षार्थियों को तत्काल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यहां प्रकाशित किया गया है। इन्हें मूल मार्कशीट के रूप में नहीं माना जा सकता है।


कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीकॉम IV सेमेस्टर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 3.30 बजे उपलब्ध कराए गए हैं। छात्र कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर रिजल्ट 2019 को आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए सीधे लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

Calcutta university BCom 4th Semester results 2019 Check Direct link


कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर रिजल्ट 2019 (Calcutta university BCom 4th Semester results 2019) : ऐसे करें चेक

चरण 1. कलकत्ता यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए उस लिंक पर क्लिक करें जो बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर रिजल्ट के बारें में बताता है।

चरण 3. लिंक पर क्लि करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: