BPSC Lecturer Result 2019: बीपीएससी लेक्चरर परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक

BPSC Lecturer Result 2019: बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट (BPSC Lecturer Result) घोषित कर दिया है।;

Update:2019-06-28 07:01 IST
BPSC Lecturer Result 2019: बीपीएससी लेक्चरर परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक
  • whatsapp icon

BPSC Lecturer Result 2019: बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट (BPSC Lecturer Result) घोषित कर दिया है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना बीपीएससी लेक्चरर रिजल्ट (BPSC Lecturer Result 2019) चेक कर सकते हैं।

बीएसएससी लेक्चरर रिजल्ट 2019 (BPSC Lecturer Result 2019) में कुल 3275 उम्मीदवार सफल हुए है। बीपीएससी लेक्चरर भर्ती (बीपीएससी लेक्चरर भर्ती) में सफल उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी प्रशिक्षण यूनिवर्सिटियों में विभिन्न विषयों में लेक्चरर पद पर नियुक्त किया जाएगा।


बीपीएससी लेक्चरर कट ऑफ 2019

वर्ग 

अंक प्रतिशत 

सामान्य वर्ग40 प्रतिशत

पिछड़ा वर्ग 

36.5 प्रतिशत

अति पिछड़ा वर्ग 

40 प्रतिशत

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व विकलांग

32 प्रतिशत


बीपीएससी लेक्चरर रिजल्ट 2019 (BPSC Lecturer Result 2019) ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज दिए हुए Results: Lecturer of various subjects in Govt. Training Colleges (Written) Open Competitive Examination. (Advt. No. 02/2016) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

स्टेप 4- कंट्रोल F कर अपना नाम डालकर अपना लेक्चरर रिजल्ट चेक कर लें।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: