Bihar Board Result: 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लडकियों ने मारी बाजी, 68.89 स्टूडेंट हुए पास

बिहार में इस वर्ष आयोजित मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है और पहले तीन स्थानों पर चार लड़कियों ने कब्जा किया हैं।;

Update:2018-06-27 00:10 IST
Bihar Board Result: 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लडकियों ने मारी बाजी, 68.89 स्टूडेंट हुए पास
  • whatsapp icon

बिहार में इस वर्ष आयोजित मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है और इसके पहले तीन टापरों में चार लड़कियां शामिल हैं। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आज मैट्रिक परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा की।

इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में जमुई जिले में स्थित सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की चार छात्राओं ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। 

उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रेरणा राज ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्हें कुल 457 अंक प्राप्त हुए हैं।

दो अन्य छात्राओं प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने 454 अंक हासिल कर दूसरा जबकि अन्नु प्रिया कुमारी ने 452 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। 

उन्होंने बताया कि कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष 50.12 प्रतिशत था। पिछले साल की अपेक्षा दसवीं की परीक्षा में 18.77 प्रतिशत अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। 

किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 17,58,797 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,84,621 छात्र तथा 8,74,176 छात्राएँ थी। 

उन्होंने बताया कि कुल 1,89,326 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 6,63,884 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,57,103 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में 5,38,825 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। 

यह पूछे जाने पर कि गोपालगंज से गायब मूल्यांकित 42 हजार से अधिक कांपियों के परीक्षार्थी अगर अपनी कांपी के पुर्नमूल्याकन का अनुरोध करते हैं तो, समिति इससे कैसे निपटेगी, किशोर ने कहा कि इस संबंध में समिति की शीघ्र ही एक बुलायी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि स्क्रुटनी और पूरक परीक्षा के लिए आवेदन आगामी 28 ​जून से लिए जाएंगे तथा आगामी जुलाई महीने में पूरक परीक्षा का आयोजन कर अगस्त महीने में पूरक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: