APPSC ने ग्रुप 1 और 2 परीक्षा का संशोधित सिलेबस किया जारी, ऐसे करें चेक

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC), विजयवाड़ा ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए संशोधित सिलेबस जारी किया है।;

Update:2018-10-23 18:20 IST
APPSC ने ग्रुप 1 और 2 परीक्षा का संशोधित सिलेबस किया जारी, ऐसे करें चेक
  • whatsapp icon

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC), विजयवाड़ा ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए संशोधित सिलेबस जारी किया है। आयोग ने संशोधित सिलेबस वेबसाइट psc.ap.gov.in पर अपलोड किया है। 

आयोग ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के सिलेबस अलग-अलग अपलोड किए है। इसके लिए वेबसाइट पर अलग-अलग लिंक दी हुई है। 

यह भी पढ़ेंः CBSE ने 8 हजार नए स्कूलों को दी मंजूरी, स्कूल अब फीस में नहीं कर सकते मनमानी

एपीपीएससी ग्रुप 2 संशोधित पाठ्यक्रम में मुख्य परीक्षा कुल 450 अंक होगी। इस परीक्षा में कुल तीन पेपर होगें। पहला पेपर सामान्य अध्ययन और मानसिक क्षमता का होगा, दूसरा पेपर आंध्र प्रदेश के इतिहास से जुड़ा होगा और तीसरा पेपर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था और ग्रामीण समाज से जुड़ा का होगा। 

आपको बता दें कि एपीपीएससी ने 20 जुलाई 2018 को इससे पहले ग्रुप 1 प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया था। आयोग ने ग्रुप 1 कके सिलेबस पर 3 अगस्‍त तक सुझाव आमंत्रित किए थे।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: