AP Inter Results 2019 : आंध्र प्रदेश में इंटर का रिजल्ट आज होगा घोषित, bieap.gov.in से करें चेक

AP Inter Results 2019 : आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 12 अप्रैल 2019 को घोषित किया जाएगा।;

Update:2019-04-12 10:48 IST
AP Inter Results 2019 : आंध्र प्रदेश में इंटर का रिजल्ट आज होगा घोषित, bieap.gov.in से करें चेक
  • whatsapp icon

AP Inter Results 2019 : आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BSEAP) द्वारा इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 12 अप्रैल 2019 को घोषित किया जाएगा। एपी एंटर रिजल्ट आंध्र प्रदेश बोर्ड (Andhra Pradesh Board) की ऑफिशियल साइट bieap.gov.in पर जारी किए जाएगे। एपी एंटर पहले और दूसरे साल की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट एपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in से चेक कर पाएंगे। 

इंटर पहले साल की परीक्षाओं का आयोजन  27 फरवरी से 16 मार्च 2019 के बीच किया गया था और दूसरे साल की परीक्षाओं का 28 फरवरी से 18 मार्च 2019 के बीच किया गया था। इस बार इन परीक्षाओं में करीब 10 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। 

आपको बता दें कि पिछले साल आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटर पहले और दूसरे साल की परीक्षाओं का रिजल्ट 13 अप्रैल 2018 को घोषित किया था, जिसमें इंटर पहले साल का रिजल्ट 62 फीसदी और इंटर दूसरे साल का रिजल्ट 73.33 फीसदी रहा था। 

एपी इंटर रिजल्ट 2019 (AP Inter Results 2019) ऐसे चेक करें। 

स्टेप 1. सबसे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट bieap.gov.in पर जाएंगे। 

स्टेप 2. इसके बाद Inter Results 2019 क्लिक करेंगे। 

स्टेप 3. फिर छात्र मांगी हुई जानकारी दर्ज कर संबिट बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 4. अंत में आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा और आप उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल पाएंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: