बिना आधार ना डिग्री मिलेगी, ना छात्रवृत्ति
पहले तो छात्रों को यह बड़ा अजीब लगा, पर जब शिक्षकों ने इसका कारण बताया, तब जाकर आश्वस्त हुए।;

अगर छात्रों ने आधार कार्ड नहीं बनाया, तो उन्हें न तो डिग्री मिल पाएगी और न ही छात्रवृत्ति। नए नियम के अनुसार कॉलेजों में आधार कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है।
पहले आधार कार्ड को राशन कार्ड, फिर बिजली बिल, मोबाइल नंबर सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों में लिंक कराने के बाद अब पढ़ाई में भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद जिले के सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों से आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा कराई जा रही है।
पहले तो छात्रों को यह बड़ा अजीब लगा, पर जब शिक्षकों ने इसका कारण बताया, तब जाकर आश्वस्त हुए कि अब अध्ययन करना भी आधार की निगरानी में होगा।
बालोद शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर विद्यालय के स्टाफ ने बताया कि महाविद्यालय से पत्र आया है, जिसमें आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्तर पर आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। शिक्षकों ने बताया कि आधार कार्ड के बिना अब छात्र–छात्राओं को रिजल्ट नहीं मिलेगा। बहरहाल कालेजों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में कॉलेज छात्रवृत्तियों के लिए भी आधार कार्ड अटैच किया जा रहा है। अगर आधार कार्ड अटैच नहीं किया गया, तो छात्रवृत्ति भी नही दी जाएगी।
विवि को भेजी जा रही कॉपी
शासन के फैसले के बाद अब जिले के महाविद्यालयों में वर्तमान में चल रही परीक्षा के दौरान ही आधार कार्ड की फोटो कॉपी मंगाई जा रही है। लगभग सभी विद्यार्थी आधार कार्ड जमा करा चुके हैं। उन आधार कार्ड की कापियों को छात्रों के दस्तावेजों के साथ अटैच कर विश्वविद्यालय भेजा जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App