जम्मू-कश्मीर सरकार ने 25 किताबों पर प्रतिबंध लगाया... ... ऊधमपुर में खाईं मे गिरी बस, CRPF जवान शहीद, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, INDIA गठबंधन का रात्रिभोज

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 25 किताबों पर प्रतिबंध लगाया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने मौलाना मौदादी, अरुंधति रॉय, ए जी नूरानी, विक्टोरिया स्कोफील्ड और डेविड देवदास जैसे प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखी गई किताबों सहित 25 किताबों के प्रकाशन को "झूठे आख्यानों को बढ़ावा देने और आतंकवाद का महिमामंडन" करने के आरोप में ज़ब्त कर लिया है।

गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, "सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ साहित्य जम्मू-कश्मीर में झूठे आख्यानों और अलगाववाद का प्रचार करते हैं।

इसमें कहा गया है कि जाँच और विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित उपलब्ध साक्ष्य "स्पष्ट रूप से संकेत देते हैं" कि हिंसा और आतंकवाद में युवाओं की भागीदारी के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक "झूठे आख्यानों और अलगाववादी साहित्य का व्यवस्थित प्रसार रहा है, जो अक्सर ऐतिहासिक या राजनीतिक टिप्पणियों के रूप में आंतरिक रूप से प्रसारित होता है।

Update: 2025-08-07 03:34 GMT

Linked news