टीएमसी सांसदों का संसद परिसर में विरोध, 'बंगाल का... ... मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाया, संसद में SIR को लेकर हंगामा, जम्मू कश्मीर में हादसा

टीएमसी सांसदों का संसद परिसर में विरोध, 'बंगाल का अपमान बंद करो' की मांग

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने बुधवार, 6 अगस्त 2025 को संसद परिसर में हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तख्तियों पर "बंगाल का अपमान बंद करो" लिखा था। यह प्रदर्शन पश्चिम बंगाल को लेकर कथित तौर पर केंद्र सरकार की उपेक्षा और बंगाल के मुद्दों पर संसद में चर्चा की मांग को लेकर किया गया। 

टीएमसी सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के विकास और वित्तीय आवंटन में भेदभाव कर रही है। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने नारेबाजी की और बंगाल से संबंधित मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग की। 

राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच यह प्रदर्शन हुआ, जिसने संसद की कार्यवाही को प्रभावित किया। टीएमसी नेताओं ने कहा कि वे बंगाल के हितों की रक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। 

Update: 2025-08-06 05:46 GMT

Linked news