मौसम अलर्ट: केरल में रेड अलर्ट, कर्नाटक-तमिलनाडु... ... मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाया, संसद में SIR को लेकर हंगामा, जम्मू कश्मीर में हादसा
मौसम अलर्ट: केरल में रेड अलर्ट, कर्नाटक-तमिलनाडु में ऑरेंज, 20 राज्यों में यलो अलर्ट
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार, 6 अगस्त 2025 को केरल के सभी 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश (11-20 सेमी) के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिणी कर्नाटक और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और राजस्थान सहित 20 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश (6-11 सेमी) के लिए यलो अलर्ट जारी है। इन राज्यों में गरज-चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है।
प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाए रखने, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के प्रति सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की अपील की है। आपदा कंट्रोल रूम और टोल-फ्री नंबर 1070, 112 पर संपर्क करें।