उधमपुर: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बस हादसा, 1... ... मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाया, संसद में SIR को लेकर हंगामा, जम्मू कश्मीर में हादसा

उधमपुर: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बस हादसा, 1 की मौत, 9 घायल

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार (6 अगस्त 2025) सुबह जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर खेरी क्षेत्र में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि 9 यात्री घायल हैं। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उधमपुर, संदीप भट्ट ने बताया कि मिनी बस चेनानी से उधमपुर की ओर जा रही थी, तभी यह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और एक सीमेंट मिक्सर से टकरा गई। घायलों को तत्काल उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए। लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। 

Update: 2025-08-06 05:40 GMT

Linked news